खबर एटा से है जहा देश मे कोविड19 का कहर है उसी को लेकर प्रदेश सरकार ने हर कोरोना प्रभावित जिलों में नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए दौरा करने के निर्देश दिए है,उसी के चलते सरकार ने एटा जनपद में राजेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया है उनके द्वारा दौरा डीएम ,एसएसपी (DM-SSP) को साथ लेकर जिले की स्थिति को कोविड मुक्त कराकर ग्रीन जॉन में लाने के प्रयाश किये जा रहे है।
ये भी पढ़ें..ट्रेनिंग के बाद सीधा Corona जंग उतरे यूपी के 18 IAS ऑफिसर
उसी के चलते एटा के लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह एटा पहुँचकर (DM-SSP) डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह के साथ जिला पंचायत में बनी सरकारी सामुदायिक रसोई पर निरीक्षण के लिए जा पहुँचे जहा बारीकी से निरीक्षण करते हुए। गैर जनपदों और अन्य राज्यों से आए प्रवासियों और जनपद में ठहरे हुए उनके रहने,खाने की ब्यबस्था को देखते हुए उनसे अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछताछ करते हुए उनके हाल चाल लिए।
बसों को दिखाई हरी झंड़ी..
वही नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह ने जिला पंचायत में रखे कच्चे राशन को भी चैक किया, और शाशन की मंशा के अनुरूप जिनको आवश्यकता है उनको समय से राशन वितरित करने के आदेश भी दिए है। वही जिले के कोरन्टीन सेंटरों जेडएच कॉलेज, एसीसी कॉन्वेंट स्कूल सहित आश्रय स्थलों पर ठहरे हुए लोगों के खानपान और स्वास्थ्य आदि का विशेष रूप से ख्याल रखने के निर्देश देते हुए अन्य जिलों और प्रान्तों से आये हुए प्रवासियों की मेडीकल जाँच और भोजन कराने के बाद उन्हें जिला पंचायत प्रांगण से ही रोडबेज बसों में बैठाकर नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर उन्हें रवाना किया है,जिससे प्रवासियों के चेहरों पर खुशी देखने मिली है।
जिले में पांच कोरोना मरीज…
एटा जिलाधिकारी सुखलाल भारती जिले को कोराना मुक्त वनाने के लिए लगातार प्रयाशरत है और लगभग 1 सप्ताह से जिले की सारी जांचें नेगेटिव ही आई है जो एक जिले के लिए एक खुशी की बात है। वही आपको बता दें कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज अब मात्र 09 में से 05 बचे हुए है उनकी भी दूसरी जाँच भेजी गई है यदि उनकी भी जांच नेगेटिव आई तो एटा जिला निशिचित ही कोरोना मुक्त जिला होकर ग्रीन जॉन में आ जायेगा,जिसकी एटा डीएम भरसक प्रयाश कर रहे है।
ये भी पढ़ें..Corona: मुस्लिम धर्मगुरु ने CM योगी से की मांस बिक्री की अपील
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)