जनपद एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के श्रृंगारनगर में एक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर मे 2 मासूम बच्चों सहित 5 लोगों के शव (bodies) मिलने से हड़कम्प मच गया है और इन पाचों की संद्धिग्ध मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर जिले के एसएसपी और डीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गए और पुलिस ने मेनगेट को तोड़कर पाचों शवो (bodies) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया है। फिलहाल अभी तक मौत की वजह साफ नही हो पाई है। पुलिस जल्द खुलासे की मौत कह रही है।
ये भी पढ़ें..बुलंदशहरः दरोगा ने दरोगा की गोली मारकर की हत्या
शवों को देख सन्न रह गए लोग
दरअसल पूरा मामला जनपद एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला श्रृंगार नगर का है। जहां शनिवार सुबह 8 बजे तक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी राजेश्वर प्रसाद पचौरी के घर पर कोई हलचल ना होने से स्थानीय लोगों ने उनके दरवाजे को खटखटाया और काफी देर तक अंदर से कोई जबाब ना मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया तो तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने गेट तोड़कर घर मे देखा तो पाचों लोगों के शवों (bodies) को देखकर लोग सन्न रह गए और देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम लग गया।
मृतको में दो मासूम
वही पाचों लोगों के शवों को देखते ही लोगों में हाहाकार मच गया और मृतकों (bodies) में घर के मुखिया 75 बर्षीय राजेश्वर प्रसाद पचौरी जो कि स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड है और उनकी पुत्र वधु 35 बर्षीय दिव्या पचौरी व 10 बर्षीय बेटा आयुष व दूसरा बेटा आर्यन जो कि 1 साल का है, और मृतक दिव्या की बहन 22 वर्षीय बुलबुल के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पुलिस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी हुई है।
पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में उलझ गईं है अभी पाचों की मौत की वजह सामने नही आ पाई है और पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर हर एंगल से जांच सुरु कर दी है। मृतक के भाई रामेश्वर पचौरी ने बताया कि उनके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही थी।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
उधर मौके पर पहुँचे जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह और डीएम सुखलाल भारती ने बारीकी से हर एंगल से जाँच पड़ताल की और एसएसपी ने एक घर मे 5 लोगों की मौतों को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थों को खुलासे के सख्ती से आदेश देते हुए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच में जुटी हुई है। वही अब एसएसपी पोस्टमार्टम और जांच के बाद जल्द खुलासे की बात कह रहे है।
ये भी पढ़ें..corona: लखनऊ में 19 नए मरीज,UP में 26की मौत
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)