तेज तर्रार ASP राहुल कुमार की कोरोना से मौत, पुलिस महकमे में शोक

तेज तर्रार ASP राहुल कुमार की कोरोना से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर...

पुलिस महकमे को बड़ा झटका लगा है। बुधवार सुबह एटा में तैनात एएसपी क्राइम राहुल कुमार का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ही असमय निधन हो गया है। राहुल की मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें..55 साल के DSP ने की 19 साल की महिला कॉन्स्टेबल से शादी…

बताया जा रहा है कि कई दिनों से घर मे थे और होम आइसोलेट का पालन कर रहे थे। वहीं तबीयत विगड़ने पर उन्हें जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार के साथ पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

 

पिछले हफ्ते ही हुई थी भाई की मौत

युवा और एक तेजतर्रार अधिकारी के अचानक जाने की बात पर किसी को सहज यकीन नहीं हो रहा है। राहुल कुमार की दो छोटी बेटियां हैं। बताया जा रहा हैै कि पिछले सप्ताह उनके भाई की भी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी थी।

2001 बेच के थे पीपीएस अधिकारी

बता दें कि मृतक एएसपी राहुल कुमार 2001 बेच के थे पीपीएस अधिकारी थे। इलाहाबाद के रहने बाले राहुल कुमार की जिले में छवि ईमानदार और तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की थी। राहुल अपने पीछे अपनी दो बेटियों को छोड़ गए। वहीं डीएम एसएसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद।

बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ी थी। तब से वे सरकारी आवास पर रहकर ही इलाज करा रहे थे।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा

#stateagra-city-common-man-issuesASP Crime Rahul Kumar EtahcoronavirusCovid Death Casenewspolice officerएएसपी क्राइम राहुल कुमार
Comments (0)
Add Comment