20 लाख रुपये के कर्ज में डूबे व्यक्ति ने एक ऐसी साजिस रची की पुलिस चकर गिन्नी की तरह घूमती रही। जबकि 10 लाख रुपये लूट की फर्जी सूचना से पुलिस में हड़कंप मचा गया। पुलिस की गहनता से पूछताछ करने के बाद युवक द्वारा रचे षड्यंत्र का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची ने उठाया 80 किलो का वजन, हैरान रह गए लोग…
10 लाख की लूट पर मचा हड़कंप
मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है। यहां कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-कानपुर हाइवे पर स्थित सिंध पंजाब ढाबा से 11 नवंबर की देर रात्रि एक युवक ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि उससे इनोवा सवार कुछ बदमाशों ने मारपीट करते हुए तमंचे के बल पर 10 लाख रुपये की लूट कर ली।
लूट की सूचना मिलते ही जिले भर के पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी एसएसपी, एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और जिले की सीमाओं की नाकाबंदी करा दी गयी। जब पुलिस लूट की सूचना देने वाले युवक से पूंछतांछ की तो मामला कुछ और ही निकला।उसकी बात को सुनकर वरिष्ठ अधिकारी दंग रह गए।
कर्ज में डूबने के चलते उठाया कदम-
निधौलीकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतारामपुर गांव के रहने वाले रंजीत यादव पुत्र रविन्द्र यादव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उससे 10 लाख की लूट हो गयी,जब पुलिस ने पूंछताछ की तो पता चला रंजीत यादव ने 20 लाख का कर्ज ले रखा तो कर्जदारों से बचने के लिए लूट की झूंठी योजना बनाकर पुलिस को सूचित किया।
पूंछतांछ में हुआ खुलासा
जब लूट की झूंठी योजना बनाने वाले रंजीत से मीडिया ने बात की तो रंजीत ने बताया कि मेरे ऊपर 20 लाख रुपये का कर्ज है,कर्ज दे नही पा रहा हूँ जिससे कर्जदार मुझे परेसान कर रहे हैं मारने की धमकी देते हैं,इसलिए उनसे बचने के लिए लूट की झूंठी योजना बनाई जिससे पुलिस हमारी मदद कर सके।
ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)