खबर एटा (Etah) से है जहाँ रोजी-रोटी की तलाश में अपने घर को छोड़कर देश के अन्य प्रदेशों में काम करने निकले श्रमिक कामगार, मजदूरों की नोकरी पर काल बना है कोरोना, कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज 1200 मजदूर यात्रियों को एटा (Etah) रेलवे स्टेशन पर गुजरात के अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन द्वारा लाया गया। जिसमें एटा के रहने वाले श्रमिक कामगार 188 लोग शामिल थें और जबकि 1012 श्रमिक मजदूर अन्य जनपदों के बताए जा रहे है।
ये भी पढ़ें..युवक की ऐसी पिटाई देख कांप जाएगी रूह..
अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन से पहुंचे एटा
दरअसल कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देश पर अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन से 1200 श्रमिक मजदूर एटा (Etah) पहुँचे स्टेशन पर रुकते ही ट्रेन से सबसे पहले एटा जिले के यात्रियों को उतारा गया वही एक-एक कर यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्क्रीनिंग की और सभी यात्रियों का नाम पता नोट करने के बाद बसों में बैठाया गया वही जिला प्रशासन की ओर से सभी श्रमिक कामगार मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई।
वही जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर जिले के डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया, वही श्रमिको ने बताया कि कल रात को यह ट्रेन अहमदाबाद से चल कर आज एटा पहुँची हैं जिसका किराया हमसे अहमदाबाद स्टेशन पर 600 रुपये लिया गया है।
ये भी पढ़ें..राहत सामग्री की गुणवत्ता पर भाजपा विधायक ने उठाए सवाल
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)