एटा — यूपी के एटा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है यहां एक गर्भवती महिला ने बुधवार रात तीन सिर वाली बच्ची को जन्म दिया.जो लोगों की बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.वहीं बच्ची को देखने वालो का तांता लगा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पिलुआ कस्बे में रहने वाली सुंती को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके पति उमेश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. यहां उसने नॉर्मल डिलिवरी के जरिए बच्ची को जन्म दिया लेकिन बच्ची को देखकर सभी चौंक गए. बच्ची के सिर के साथ ही वैसी ही आकृति के दो हिस्से और जुड़े हुए थे.
बताया जा रहा है कि बच्ची के इलाज की पीएचसी में कोई व्यवस्था नहीं थी इसलिए परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची की जांच कर उसे अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं इसलिए बच्ची का सही इलाज अलीगढ़ में ही हो सकेगा.
डॉक्टरों की माने तो बच्ची के सिर का एमआरआई और सीटी स्कैन करने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा. पूरी जांच करने के बाद ऑपरेशन के जरिए बच्ची के सिर से जुड़े दोनों हिस्सों को अलग करना होगा. फिलहाल नवजात बच्ची की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.