एटाः शहीद की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म,बोली- पिता की शहादत का लेगा बदला

एटा — बीते दिसंबर महीने में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए एटा जिले के राजेश यादव के गांव रेजुआपुर में कई महीनों बाद खुशी का माहौल है.

मौका है शहीद राजेश यादव के घर में बच्चे की किलकारी का गूंजना. दरअसल बदले की आग में सुलग रहे शहीद के आंगन में 14 फरवरी को किलकारी गूंजी तो घर परिवार समेत पूरा गांव खुशी से झूम उठा.

वहीं बेटे के जन्म के बाद शहीद की पत्नी ने कहा कि वो अपने बेटे को सेना में भेजेगी. उसे अपने पिता की शहादत का बदला लेना है. फिलहाल शहीद की पत्नी आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर के मुताबिक दोनों स्वस्थ है.

गौरतलब है कि रेजुआपुर गांव में बीते 6 दिसंबर को राजेश यादव के शहीद होने की खबर आई थी. तब से लेकर ढाई महीने तक शोक की लहर थी लेकिन 14 फरवरी को राजेश के पुत्र के जन्म देने के बाद उनके घर से लेकर इलाके तक में खुशी की लहर है. राजेश की बहनें, चाची, ताऊ व गांव वाले सब खुशियां मना रहे हैं. 

लोगों को बस इंतजार है राजेश के बेटे के अस्पताल से घर आने का. घर का परिवार हो या गांव के लोग राजेश के बेटे को उनके जैसा ही बनाने की सोच रहे हैं. छोटे मेहमान को आए अभी भले कुछ समय ही हुआ हो लेकिन परिजन व गांव वाले उसे सेना में भेजने के सोच-विचार में डूब गए हैं. लोगों की मंशा है कि राजेश का बेटा भी बड़ा होकर सेना में जाए और अपने पिता की तरह देश का नाम रोशन करे और देश के दुश्मनों से बदला ले.वहीं लोगों का कहना है कि वे भले ही शहीद राजेश के बेटे को लेकर सपने सजो रहे हैं लेकिन शहीद की कमी उन्हें आज भी खलती है. 

(रिपोर्ट-आर.बी. द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment