बेरोजगारी के चलते अवैध शस्त्र निर्माण बना कुटीर उद्योग, पुलिस ने किया भंडाफोड़

एटा —एटा में पुलिस ने छापामार कार्यवाई करते हुए अवैध शस्त्र  फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से 13 बने-अधबने तमंचे  बरामद करने के साथ ही 2 दो असलहा तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। गौरतलब है कि एटा में अवैध शश्त्रों का भारी मात्रा में गुपचुप तरीके से निर्माण किया जाता है। यही वजह है कि लम्बे समय से जनपद में अवैध शस्त्र एक कुटीर उधोग का रुप ले चुका है और आरोपी तस्करो ने खुद स्वीकार किया है कि की बेरोजगारी होने के चलते इस अवैध असलाह फेक्ट्री को रोजगार बनाकर लाखो रुपये कमा रहे थे। एटा में एसएसपी अशीष तिवारी के निर्देशन में पिछले एक माह में एटा पुलिस ने 5 वी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। 

बताया जा रहा है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में ये अवैध शास्त्रों को खपाने की प्लानिंग थी। वही थाना जलेसर पुलिस को मिली एक सूचना के बाद पुलिस ने नगला नारऊ रोड के समीप के खेतों में लम्बे समय से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाई कर मौके से 12 बने व एक अधबने तमंचे के साथ ही भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों असलहा तस्कर शातिर अपराधी है और लम्बे समय से ये लोग अंतरर्जनपदीय गैंग बनाकर अवैध शस्त्र के कारोबार से जुड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये असलहा तस्करों से पूछताछ कर दोनों फरार असलहा तस्करों के साथ साथ अवैध शश्त्र के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )  

 

Comments (0)
Add Comment