कोविड 19 के चलते लॉकडाउन के दौरान एटा जनपद वासियों ने पुलिस (police) पर पुष्प वर्षा कर फल भेंट करते हुए पुलिस कर्मियों का स्वागत किया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। वही कोरोना वायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में 3 मई तक का लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं।
पुलिस (police) कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी और हमारे मीडियाकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें..…जब DM साहब अचानक पहुंचे लखनऊ के हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर कैंट
फूलों की वर्षा कर भेंट किए फल
कोरोना महामारी में जनपद की सेवा में लगे सभी पुलिसकर्मियों (police) का श्रृंगार नगर वासियों ने इन कोरोना वारियर्स का फ्लैग मार्च के दौरान इनका तहेदिल से स्वागत करते हुए इनके ऊपर फूलों की जमकर बरसात की और सभी पुलिस कर्मियों को फल भी भेंट किए हैं। तो वही सभी जनपदवासी कोरोना महामारी को हराने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। सभी लोग लॉग डाउन का पूर्णतया सही ढंग से पालन कर रहे हैं। जबकि कुछ कोरोना वॉरियर्स के सहयोगी बनकर देश हित में काम कर रहे है।
गौरतबल है कि कोविड-19 से देश ही नही बल्कि पूरा विश्व ही कराह रहा है ।ऐसे समय मे कोरोना को मात देने वाले इन कोरोना वारियर्स का एटा के एनएच-91 हाईवे आयशर ट्रेक्टर एजेंसी पुल के पास श्रृंगार नगर के वासियों ने पुलिस के फ्लैगमार्च के दौरान इन पुलिस कर्मियों पर जमकर पुष्प वर्षा की और इन्हें फल भेंट किये गए, और ईश्वर से इनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कोरोना मुक्त है एटा जिला
वही स्थानीय पूर्व सभासद शीलेन्द्र भारद्वाज, कमलेश मिश्रा और राघवेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में से बचाने में पुलिस का अहम योगदान है, तो वहीं मीडिया खबर बनाकर जनता तक पल-पल की खबरें पहुचा रही है। साथी डॉक्टर भी उपचार कर रहे हैं और एटा पुलिस की सजगता और लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के चलते आज हमारा एटा कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचा पड़ा है। वो देन एटा पुलिस की है।
ये भी पढ़ें..25 से शुरू होगा UP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)