सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, यूपी में लगा एस्मा

लखनऊ–उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 6 महीने तक राज्य में एस्मा (Essential Services Management Act) लगा दिया है। सरकार का यह आदेश राज्य कर्मचारियों, सरकारी निगम और प्राधिकरणों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें-रिश्तों का कत्ल: बेटी ने पति के साथ मिल कर पिता को दी खौफनाक मौत

जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल करने पर रोक लगा दी है। हालांकि बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को ही निजीकरण और श्रम कानून संशोधन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को ही निजीकरण और श्रम कानून संशोधन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूपी बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले जुटे संविदा और स्थाई कर्मियों ने काला फीता बांधकर लेसा भवन सहित वृंदावन, कानपुर रोड, हुसैनगंज आदि सभी जोन और खंड कार्यालयों पर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

esmaEssential Services Management Actgovernmentupyogi cmआदेश राज्य कर्मचारियोंप्राधिकरणोंश्रम कानून संशोधनसरकारसरकारी निगम
Comments (0)
Add Comment