IPL स्टार सूर्यकुमार, ईशान किशन व राहुल तेवतिया को मिला टीम इंडिया में मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, भुवनेश्वर की वापसी, सूर्यकुमार और ईशान किशन को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को भारत की 19 सदस्यीय टीम में चुना गया।

ये भी पढ़ें..करीना-सैफ के घर आया नया मेहमान, बेबो ने दिया बेटे को जन्म…

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद यादव को आखिरकार टीम में चुन लिया गया। वहीं भारतीय टीम में चुने जाने पर सोशल मीडिया पर इन दोनों को भर-भरकर बधाइयां मिल रही हैं।

सूर्यकुमार व ईशान को पहली बार मिली जगह

बता दें कि नैशनल टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और झारखंड के युवा कप्तान ईशान किशन को पहली बार शामिल किया गया है। रोचक बात यह है कि किशन ने शनिवार को ही विजय हजारे ट्रोफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत में वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है।

लंबे समय से चल रही थी टीम में लाने की मांग

डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को लंबे समय से टीम में लाने की मांग हो रही थी। आईपीएल-2020 में ये दोनों ही खिलाड़ी छाए रहे थे।

दूसरी ओर, चोट के बाद भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, संजू सैमसन और चोटिल मनीष पांडे को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

दोनो का आईपीएल में प्रदर्शन

ईशान किशन ने जहां 14 मैचों में 57.33 के शानदर औसत से 516 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 145.76 का था, जबकि वह टूर्नमेंट में सबसे अधिक 30 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे। उनके नाम 36 चौके भी थे। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 40.00 की औसत से 480 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइकरेट 145.02 का था।

टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

india squad for t20 seriesindia t20i squad against englandIndian national cricket teamishan kishan Latest newssuryakumar yadav ishan kishansuryakumar yadav ishan kishan in teamsuryakumar yadav latest Newsटीम इंडिया का ऐलानसूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका
Comments (0)
Add Comment