एशेजःमिशेल स्टॉक की रफ्तार के आगे इग्लैंड ने टेके घुटने,ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनायी 2-0 से बढ़त 

स्पोर्ट्स डेस्क–मिशेल स्टॉर्क (5/88) की घातक गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से हरा दिया.इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैचों में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

इससे पहले, ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी.आस्ट्रेलिया द्वारा मिले 353 रनों के लक्ष्य को हासिल करने से उतरी इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट की (67) की मंझी हुई बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने चौथे दिन मंगलवार को स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाए लिए थे.

इंग्लैंड जीत से केवल 178 रन दूर था जबकि रूट और वोक्स नाबाद थे. वहीं बुधवार को इंग्लैंड की पारी को आगे खेलने उतरे रूट को 177 के स्कोर पर जोश हाजलेवुड ने आउट कर टीम को दिन का पहला और सबसे बड़ा झटका दिया.वहीं रूट के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड बैकफुट पर आ गया. इसके बाद स्टॉर्क ने और नाथन लॉयन ने बाकी के बल्लेबाजों को भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और इंग्लैंड की पारी 233 रनों पर समाप्त कर दी.

उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉन मार्श (126) की शानदार शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 442 रनों पर घोषित कर दी.इसके बाद, लॉयन और स्टॉर्क ने अपनी अच्छी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाने दिए और उसे 227 रनों पर ही समेट दिया.

आस्ट्रेलिया का हालांकि, दूसरी पारी में प्रदर्शन सबसे खराब रहा. जेम्स एंडरसन ने पांच और क्रिस वोक्स ने चार विकेट लेते हुए आस्ट्रेलिया को 138 रनों पर ही समेट दिया.इस पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 353 रनों का लक्ष्य था, जिसे वह हासिल नहीं कर पाई और 120 रनों से हार गई.

 

Comments (0)
Add Comment