औरैया–हैलो सर एक नाबालिक लकड़ी की शादी हो रही है कृपया आप खानपुर गांव जाकर आप उसे रुकवाइये!!बस इतनी खबर पर औरैया कोतवाली की पुलिस चौकन्ना होकर फोन द्वारा बताए गए पाते पर पहुँच जाती है लेकिन जहाँ पुलिस पहुँचती है वहाँ शादी की तैयारी तो दिखती है लेकिन वह लड़की नही।फिलहाल पुलिस लडक़ी के परिजनों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आती है।
इसी बीच फोन करने वाला लड़की का प्रेमी भी कोतवाली पहुँचा तो उसने जो बताया वह कहानी बड़ी ही दिलचस्प थी। प्रेमी अजय कुमार निवासी गोरखपुर ने बताया कि वह कानपुर में ब्रिज के इंजीनियर पद पर कार्यरत है।वहीं पर ग्राम खानपुर निवासी सिफा यासीन कानपुर में नीट की तैयारी कर रही थी।उसी दौरान अजय और सिफा में मित्रता हो गयी।जब इस मित्रता की जानकारी सिफा के परिजनों को हुई तो उन्होंने अजय कुमार को धमकाया और पुत्री की पढ़ाई बंद करवा दी और औरैया ले आये।
उसी दौरान अजय कुमार के यहाँ उसके बहन की शादी थी तो उसने सिफा को भी आने का न्यौता दिया।न्यौता पाकर सिफा अपने परिजनों को बिना बताये अजय कुमार के यहाँ गोरखपुर शादी में चली गयी।इस पर परिजनों ने अजय के खिलाफ नाबालिक लड़की भगाने का मुकदमा दर्ज कराते हुए अजय को जेल भिजवा दिया।जेल से छूटने के बाद शनिवार को सिफा ने अजय को फोन करके बताया कि उसके परिवारीजन उसकी शादी जबरन कराना चाहते है।इस पर अजय ने औरैया कोतवाली को पहले फोन पर नाबालिक लड़की की शादी करने की सूचना दी।बाद में स्वयं जाकर पूरी कहानी पुलिस को बताई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने सिफा के नाना निवासी खानपुर के यहाँ दबिस दी और सिफा को बरामद करने का प्रयास किया।मगर सिफा के परिजनों ने बताया कि वह फफूंद में अपने घर पर है न कि उसकी यहाँ शादी हो रही है।मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की।
(रिपोर्ट- वरूण गुप्ता, औरैया)