लखनऊ — यूपीपीसीएल कर्मियों के भविष्य निधि में घोटाला मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच गुरुवार को योगी सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि का नोटिस भेजा है। यहीं 24 घंटे के भीतर अपने बयानों पर माफी मांगने की भी बात कही गई है।
बता दें कि डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफएल में बिजली कर्मियों के भविष्य निधि के 26 सौ करोड़ निवेश का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीकांत शर्मा पर दुबई की यात्रा करने व पैसा दाऊद की कंपनी में लगाने के गंभीर आरोप लगाए थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने आरोप लगाया था कि, गरीब जनता की बिजली कुछ सौ और हजार रुपए के बकाया पर कटवा देने वाले मंत्रीजी विभाग के खजाने से हजारों करोड़ रुपए देशद्रोहियों दाउद इब्राहिम व इकबाल मिर्ची से जुड़ी कंपनियों को दे देते हैं।
इसके अवाला उन्होंने कहा था कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि, सितंबर-अक्टूबर 2017 में उर्जा मंत्री किस प्रयोजन से दुबई गए थे? वहां किन किन लोगों से मुलाकात की? यह दौरा उसी समय किया गया जब डीएचएफएल का पैसा सनब्लिंक कंपनी को दिया जा रहा था। उर्जा मंत्री 10 दिनों की इस अधिकारिक यात्रा का उद्देश्य बताएं?