पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे कर्मचारी,बोले- ‘सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे’

हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में कर्मचारियों ने सरकार को चेतवानी दी कि 2019  में सत्ता में नहीं आने देंगे , न वोट देंगे न किसी को देने देंगे। हाथरस की तहसील सदर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी और अधिकारी गरजे। 

कर्मचारियों ने सैंकड़ो की संख्या में हाथो में काली पट्टी बांधकर बाइको पर रैली निकालते हुए सरकार का विरोध करते हुये ज्ञापन दिया और तहसील में धरना  दिया। वही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकारों को चेतवानी दी की जल्द ही अगर हमारी माँगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 2019 के चुनाव में शिक्षक ,कर्मचारी और अधिकारी के बिना कैसे सत्ता में आते हो। अगर हमारी पेंशन बहाल नहीं होती है तो सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।

उन्होंने चेतावनी देने के लहजे में कहा -‘हम पूरी तरह लामबंध है और हम इस सरकार के विरोध में वोट डालेंगे और डलवाएंगे। योगी मोदी होश में आ जाओ जी अगर हमारी माँगे पूरी नहीं हुई तो तुमको दोबारा गोरखपुर योग में जाना पड़ेगा सत्ता में नहीं आ पाओगे, कर्मचारियों और अधिकारियो से लड़ना छोड़ दो योगी जी।’

(रिपोर्ट – सूरज मौर्या , हाथरस )

Comments (0)
Add Comment