प्रतापगढ़ — जिले में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के गुर्गों की दबंगई के खिलाफ टाउन एरिया सिटी के कर्मचारी सड़क पर धरने पर बैठ गए।
कर्मचारियों के सड़क पर धरने के बाद आवागमन बाधित हो गया। आक्रोशित कर्मचारी धरने के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
बताया जा रहा है कि सिटी टाउन एरिया में तैनात महिला अधिशाषी अधिकारी को सांसद का करीबी अनूप गुप्ता जो शोसल मीडिया प्रभारी है ने भद्दी-भद्दी गालियां और हत्या की धमकी दी। इस बात की भनक जब टाउन एरिया के कर्मचारियों को लगी तो आक्रोशित कर्मचारियों ने हाथों में झाडू उठा लिया और सड़क पर उतर आए। आक्रोशित कर्मचारियो को ईओ ने रोकने की कोशिश की लेकिन कर्मचारी जब नही माने तो ईओ प्रियंका भी सड़क पर ही बैठ गई।
अनूप द्वारा गाली और धमकी की बाबत जब ईओ से बात की तो उनका कहना है कि मैंने एक दिन पहले पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया था हो सकता है इसी को लेकर गाली और धमकी दी गई हो। बाकी हमारा किसी से कोई वादविवाद भी नही हुआ था कभी। हालांकि इस बात की पुष्टि बाद में तब हुई जब व्यापारी टाउन एरिया ईओ पर जबरन बिजली और पानी बन्द करने का आरोप लगा कर आंदोलन करने लगे, जबकि बिजली व्यवस्था टाउन एरिया के जिम्मे नही है फिर भी आरोप लगाए जा रहे।
अब सवाल उठता है कि सरकार की मंशा कैसे पूरी होगी, जब सरकार की मंशा पर काम करने वाले अधिकारियों के साथ सत्ता पक्ष के नेता ही विरोध और दुर्व्यवहार पर आमादा होंगे। आप खुद ऑडियो सुनिए अनूप किस तरह सांसद की धमकी दे रहा है इससे अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह नेताओ का हस्तक्षेप सूबे में जारी है। दल के नेता खुद को सरकार के ऊपर समझ कर काम कर रहे है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)