UP News: उत्तर प्रदेश में बिजली (Electricity) उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। राज्य सरकार ने मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन-2025 लागू कर दिया है, जो 1 अप्रैल से लागू हो गया है। यह नया नियम अगले पांच साल यानी 2029 तक चलेगा। इससे बिजली कंपनियों को तो फायदा होगा, लेकिन आम जनता को महंगी बिजली का झटका लगेगा।
बिजली की दरों में 20% तक की हो सकती है बढ़ोतरी
नए नियम के तहत उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग जल्द ही 2025-26 के लिए नई बिजली दरें तय करेगा। बिजली कंपनियों ने अपनी वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) में 13 हजार करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है। इसकी भरपाई के लिए बिजली की दरों में 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी आपका बिजली बिल अब पहले से भारी पड़ेगा। कंपनियों ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एआरआर पेश किया है, जिसमें 70 हजार करोड़ रुपये सिर्फ बिजली खरीदने के लिए रखे गए हैं।
जनता को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, कंपनियों को होगा फायदा
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा ने बताया कि वितरण घाटा ज्यादा दिखाने से कंपनियों को 2 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा। कुल मिलाकर बिजली कंपनियों का सरप्लस यूपी के 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं पर निकलेगा। अभी तक उपभोक्ताओं का कंपनियों पर 33,122 करोड़ रुपए सरप्लस है, जिसकी वजह से पिछले साढ़े पांच साल से बिजली की दरें नहीं बढ़ी थीं। लेकिन अब यह सिलसिला टूटने वाला है।
दरअसल बिजली चोरी और वितरण घाटा भी इस बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है। कंपनियों ने वितरण घाटा 13.82% बताया है। इसके अलावा संचालन और रखरखाव के लिए 11,800 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया है। यानी बिजली चोरी का बोझ भी आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा, ‘नए नियम से बिजली कंपनियों को हर साल 4 हजार करोड़ का फायदा होगा, लेकिन जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।’
क्या है यह टैरिफ रेगुलेशन?
इस नए रेगुलेशन से बिजली कंपनियों को अगले पांच साल तक फायदा होने वाला है। लेकिन उपभोक्ता परिषद का कहना है कि इससे निजी कंपनियों को भी फायदा होगा, जबकि आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। अब देखना यह है कि नई बिजली दरें कितना झटका देती हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)