एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग किसी न किसी प्रकार से धन उगाही का मार्ग ढूंढ ही लेता है।
यह भी पढ़ें-यूपी का एक और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुका है चुनाव
लखीमपुर खीरी में अप्रैल माह के बिजली बिल में जो बिजली विभाग द्वारा छूट दी गई थी उसको जून माह के बिल में जोड़ कर उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है ।कामर्शियल बिल में उपभोक्ताओं को जो छूट दी गई थी किसी बिल में 330, किसी मे 210, किसी मे कुछ अब वो नए बिल में जुड़ के आ रहा है।
बिजली विभाग उपभोक्ताओं के साथ इसी प्रकार खिलवाड़ करता रहेगा चिंता का विषय है ।इस ओर उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्सया न हो और आए दिन विद्युत कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें।