लखनऊ– मानसरोवर योजना आशियाना निवासी जेबी सिंह को बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आन लाइन शिकायत करना भारी पड़ गया । सोमवार देर रात जेई संदीप तिवारी अपने दर्जनो लोगों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और बिजली काट दी ।
पीड़ित के बीमार पिता ने विरोध किया तो जेई धक्कामुक्की करते हुए अभद्रता करने लगा । शोरगुल व सूचना मिलने पर एकत्र हुए कालोनी के लोगों ने लेसा टीम को खदेड़ा और आशियाना थाने पहुंच कर आरोपी जेई के खिलाफ तहरीर दी ।
आशियाना थाना क्षेत्र की मानसरोवर योजना के मकान संख्या ई – 4/658 में रहने वाले पीड़ित परिवार का आरोप है बिजली बिल का पूरा भुगतान जमा होने के बावजूद लेसा विभाग के स्थानीय जेई संदीप तिवारी ने पीड़ित परिवार का बिजली कनेक्शन काट दिया । पीड़ित ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लेसा कर्मचारियों की आन लाइन शिकायत कर दी थी जिससे नाराज जेई उनके घर की बिजली काट दी ।
पीड़ित के बीमार पिता ने जब जेई से बिल का जमा होने के बावजूद बिजली काटने का कारण पुछा तो अपने दर्जनो साथियों संग मौके पर मौजूद जेई ने धक्कामुक्की करते हुए अभद्रता पर उतर आया । शोरगुल सुन व सूचना पाकर मौके पर पँहुचे मुहल्ले वासियों ने जेई व उसके साथियों को खदेड़ा और सैकड़ो की संख्या में आशियाना थाने पर पहुँच कर आरोपी जेई के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे , लखनऊ )