कानपुर देहात–कानपुर देहात में बिजली विभाग आदर्श चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन कर रहा है ।विभाग में योगी सरकार की योजनाओं के होर्डिंग पोस्टर अभी भी लगे हुए है, जबकि सभी जगह से जिला प्रशासन ने सभी दलों के प्रचार प्रसार करने वाले बैनर पोस्टर उतरवा दिए है ।
दरअसल बिजली विभाग में योगी सरकार की सरचार्ज समाधान योजना का बैनर लगा हुआ है, जो यकीनन आदर्श आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहा है और ऊपर से भोगनीपुर डिवीजन के एस डी ओ हरिशन्द्र गुप्ता साहब का कहना है की ये बैनर हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के कहने से लगाया गया है जिसे नहीं हटाया जाएगा । सूबे में आचार सहिंता लगी है तो लगी रहे पर बैनर नहीं हटेगा। सौभाग्य योजना को तो एस डी ओ साहब ने हरी झंडी दे दी की सौभाग्य योजना आचार सहिंता के दायरे में ही नहीं आती है ।लिहाज़ा सौभाग्य योजना की होर्डिंग की तो छूट है ।वैसे एस डी ओ साहब कायदे कानून का बड़ा पालन करते है ।
वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतम सचान सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले की प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में काम कर रहा है, तभी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के होर्डिंग बैनर पोस्टर नहीं उतारे गए और सभी दलों के होर्डिंग बैनर पोस्टर उतार दिए गए । इतना ही नहीं आचार सहिंता लगे होने के बावजूद सत्तारूढ़ पार्टी के नेता 10 दस गाड़ियों के काफिले से घूम रहे है लेकिन ये प्रशासन को नहीं दिख रहा है । चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए।
(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)