प्रतापगढ़ में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में बुरी तरह से झुलसे एक विद्युतकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित लोगों ने परिजनों संग हाइवे जाम कर दिया है। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मृतक का शव रख कर पुरूष व महिलाएं सड़क पर बैठ गए, आवागमन हुआ बाधित। लोगों में प्रशासन के विरुद्ध जबरजस्त आक्रोश भर गया है और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। आर्थिक सहायता देने की माँग कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को ट्रामा सेंटर के ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ था। वहीं चार विद्युतकर्मी गम्भीर रूप से झुलसे गए थे। लालगंज कोतवाली के ट्रामा सेंटर के सामने हाइवे पर धरना प्रदर्शन चल रहा है।
क्या है पूरा मामला:
प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत ट्रांसफार्मर में बुधवार को आक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पांच लोग झुलस गए थे। घटना के बाद से गंभीर हालत में चार लोगों का स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में इलाज चल रहा है। जहा इलाज के दौरान लालगंज के भदारी कला के सूर्यभान सिंह (45) की बीते शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रात में शव लेकर परिजन घर पहुंचे शव पहुचते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों खासा आक्रोश था जो आज शनिवार की सुबह भड़क गया और शव को लालगंज में ट्रामा सेंटर के सामने लखनऊ वाराणसी हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए आक्रोशित लोगों की मानमनौव्वल में जुट गए।
पिता का शव देखकर बेटी हुई बेहोश:
बता दे कि मृतक सूर्यभान सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है सबसे बड़ी बेटी महज पंद्रह साल की है जो पिता का शव देख बेहोश हो गई जिसको स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिवार के भरण पोषण के लिए 50 लाख के मुवावजे और दोषी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)