मध्य प्रदेशः राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को होने वाले Election के लिए आज यानी शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने राज्यसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
यह भी पढ़ेंः-भाजपा विधायक संगीत सोम को कस्टडी में लेने का आदेश
मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल के पीछे का मकसद राज्यसभा के Election को माना जा रहा है। हालांकि डीएमके के अलावा अभी किसी भी दल ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।
इन राज्यों में राज्यसभा सीटों पर चुनावः
बता दें कि राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा है। इनमें महाराष्ट्र (7), ओडिशा (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश (4), तेलंगाना (2), असम (3), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (2), गुजरात (4), हरियाणा (2), हिमाचल प्रदेश (1), झारखंड (2), मध्य प्रदेश (3), मणिपुर (1) और राजस्थान (3) की सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं। इसके अलावा मेघालय की एक सीट 12 अप्रैल को खाली हो रही है।