प्रयागराज– लोकसभा चुनाव से पहले बाहुबली अतीक अहमद को बरेली जेल से नैनी जेल स्थानांतरित करने की चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। पिछले दिनों अतीक को नैनी जेल में स्थानांतरित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई थी।
आयोग की मंजूरी मिलने के बाद ही जेल स्थानान्तरण का आदेश जारी हुआ है। जिसके बाद शनिवार सुबह अतीक अहमद को नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि अतीक के नैनी जेल में शिफ्ट होने की खबरे से फूलपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
अतीक अहमद की पत्नी ने स्वास्थ्य के आधार पर शासन को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि मुकदमों की सुनवाई के लिए अतीक को सैकडों किलो मीटर वाहन से ले आना और ले जाना होता है। ऐसे में उनकी तबीयत और बिगडती जा रही है। शासन ने अतीक की पत्नी के इसी पत्र पर निर्णय लिया और अतीक को बरेली से प्रयागराज शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिये चुनाव आयोग से परमीशन मांगी गयी थी।