लखनऊ– शहर की सरकार निर्णय आखिरकार कल देर शाम तक आ ही गया। इस बार के निकाय चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने अपना पूरा दम लगा दिया और अंततः उनकी मेहनत रंग लायी। राजधानी के कुल 110 वार्डों के लिए पार्षद चुने गए। ये है राजधानी लखनऊ से जीत का सेहरा सजाने वाले सभी पार्षदों के नाम –
विद्यावती-3 से निर्दलीय कमलेश सिंह जीते,
कन्हैया माधवपुर द्वितीय से रुकसाना बेगम,
कल्बे आबिद वार्ड-1 से तनवीर हुसैन,
बशीरतगंज गणेषगंज से बीजेपी से शशी गुप्ता,
मोतीलाल नेहरू चंद्रभानुगुप्त से चरनजीत गांधी सपा के जीते,
यदुनाथ सान्याल से बीजेपी की सुनीता सिंघल जीती ,
कल्बे आबिद वार्ड-2 से निर्दलीय इफहाम उल्ला जीते,
मैथलीशरणगुप्त से बीजेपी के दिलीप श्रीवास्तव जीते,
फैजुल्लागंज-4 से बीजेपी के प्रदीप कुमार शुक्ला जीते ,
न्यू हैदरगंज-3 से सपा से रीना रावत ,
दौलतगंज से बीजेपी से रानी कन्नौजिया,
शंकरपुरवा से सपा से अनीता पाल जीती,
विद्यावती-2 से बीजेपी से कौशलेन्द्र जीते ,
पेपरमिल कालोनी से बीजेपी के राजेश सिंह जीते ,
त्रिवेणीनगर से बीजेपी के देव शर्मा मिश्रा जीते ,
जगदीश चंद्रबोस से सपा के यावर हुसैन जीते ,
बाबू कुंज बिहारी से बीजेपी के सुधीर कुमार जीते ,
राजीव गांधी-2 से बीजेपी के अरुण कुमार तिवारी जीते ,
न्यू हैदरगंज-2 से सपा के ताराचंद्र रावत जीते,
रानी लक्ष्मीबाई से सपा के शफीकुर्रहमान जीते ,
यहियागंज से बीजेपी के रजनीश कुमार गुप्ता जीते,
लाल बहादुर शास्त्री प्रथम से सपा के करूणा प्रसाद जीते,
पढ़ें :- निकाय चुनाव की चुनावी बिसात पर सजे राजनीतिक पार्टियों के मोहरे
नजरबाग से सपा के कामरान बेग जीते,
राजेन्द्रनगर से बीजेपी के राजेश कुमार जीते,
मौलवीगंज से बीजेपी के मुकेश सिंह मोंटी जीते,
सरोजनीनगर-2 से सपा की संतोष कुमारी जीतीं,
चिनहट-2 से बीजेपी की सावित्री देवी,
सहादतगंज से सपा के मोनू कन्नौजिया जीते ,
इंदिरानगर से बीजेपी से वीरेन्द्र कुमार जीते ,
कश्मीरी मोहल्ला से निर्दलीय लईक आगा जीते ,
बाबू जगजीवन राम वार्ड से बीजेपी के भ्रगुनाथ शुक्ला जीते,
अंबेडकरनगर से सपा के रईस जीते ,
गुरू गोविंद सिंह से बीजेपी के श्रवण नायक जीते,
शहीद भगत सिंह से बीएसपी के संतराम जीते ,
विद्यावती प्रथम से बीजेपी के विमल तिवारी जीते ,
भवानीगंज से बीजेपी के संतोष कुमार जीते ,
काल्विन कालेज से बीजेपी की सुनीता सिंह जीतीं,
न्यू हैदरगंज-1 से बीजेपी के विजय कुमार गुप्ता जीते,
राजा बिजली पासी-2 से सपा की राजवती जीतीं ,
बाबू बनारसी दास वार्ड से बीजेपी के हर्षित दीक्षित जीते,
रामजीलाल नगर वार्ड से कांग्रेस के गिरीश कुमार जीते ,
अलीगंज से बीजेपी के पृथ्वी गुप्ता जीते ,
शंकरपुर-1 से सपा के पंकज कुमार यादव जीते ,
कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड से बीजेपी के शिवपाल सांवरिया जीते,
मल्लाही टोला से निर्दलीय मर्जिया बानो विजयी,
कदम रसूल से सपा से मो. सगीर जीते ,
खरिका-2 से बीएसपी के मुन्ना लाल जीते,
मालवीय नगर से कांग्रेस की ममता चौधरी,
हुसैनाबाद से बीजेपी से फैसल अली खां बुक्कल के पुत्र जीते,
आलमनगर से बीजेपी की रेखा सिंह जीतीं,
इस्माइलगंज-2 निर्दलीय सगीर पाल जीते,
लोहियानगर से बीजेपी के मिथिलेश जीते,
जयशंकर प्रसाद से बीजेपी गीता विजयी,
हिन्द नगर से निर्दलीय नेहा सौरभ सिंह जीतीं,
इस्माइलगंज-1 से कांग्रेस की अमीता सिंह ,
चिनहट-1 से बीजेपी की स्नेहलता राय जीतीं,
कन्हैय्या माधवपुर-1 से सपा के रामकांती चौरसिया,
विवेकानंदपुरी से सपा के शैलेन्द्र सिंह जीते ,
डालीगंज निरालानगर से सपा की ज्योति जीतीं,
चित्रगुप्तनगर से बीजेपी की रुचिता मिश्रा जीती,
जानकीपुरम प्रथम से सपा की शीबा चांद जीतीं ,
अयोध्यादास-2 से बीजेपी की कुमकुम राजपूत जीतीं ,
फैजुल्लागंज प्रथम से बीजेपी की रन्नू विजयी,
मशकगंज वजीरगंज से सपा की सायमा जीती,
शारदानगर-2 के बीजेपी के रामनरेश विजयी,
फैजुल्लागंज-3 से बीजेपी के अमित कुमार,
गोमतीनगर से कांग्रेस के कौशल शंकर जीते,
लाला लाजपत राय वार्ड से बीजेपी के राघवराम तिवारी जीते ,
अशरफाबाद से निर्दलीय आफताब आलम जीते,
शारदानगर-1 से बीजेपी के विनोद कुमार मौर्या जीते
तिलक नगर कुंडली रकाबगंज से सादिया रफीक जीती,
विक्रमादित्य से निर्दल नीरज जीते,
इंदिरा प्रियदर्शिनी से बीजेपी के राम कुमार वर्मा जीते,
लालकुंआ से बीजेपी के सुशील कुमार तिवारी ,
ऐशबाग से बीजेपी की ऊषा शर्मा विजयी,
गीतापल्ली से सपा के अरविंद यादव जीते,
लेबर कालोनी से बीजेपी के राजेश कुमार जीते,
लालबहादुर शास्त्री-2 से बीजेपी के मनोज अवस्थी,
राजीव गांधी प्रथम से बीजेपी के संजय सिंह जीते ,
शंकरपुरवा-3 से बीजेपी की हेमा सनवाल जीतीं,
गढ़ी पीर खां से सपा के अयाजुर्रहमान जीते ,
बाजार कालीजी चौक से बीजेपी के रमेश कपूर जीते,
महात्मा गांधी से कांग्रेस के अमित कुमार चौधरी जीते,
महानगर से बीजेपी के हरिश्चंद्र लोधी जीते,
खरिका-1 से बीजेपी की पूनम मिश्रा जीतीं ,
हरदीन राय से सपा के अजय दीक्षित,
राजाजीपुरम से बीजेपी के राजीव कुमार त्रिपाठी जीते ,
फैजुल्लागंज-2 से निर्दल जगलाल यादव,
रफीअहमद किदवई से बीजेपी के राम कृष्ण यादव जीते,
अंबरगंज वार्ड से निर्दलीय नूर अफंशा जीती
राम मोहन राय से बीजेपी के मधु सिंह जीतीं ,
बेगम हजरत महल से सपा के मो. सलीम जीते ,
मल्लाही टोला से सपा की गीता पांडे विजयी,
इब्राहिमपुर-2 से सपा के रमेश कुमार,
इब्राहिमपुर-1 से बीजेपी के सुधीर कुमार जीते ,
मनकामेश्वर से बीजेपी की रेखा रौशनी जीती,
हजरतगंज से बीजेपी के नागेन्द्र सिंह जीते ,
जानकीपुरम-2 से बीजेपी के खुशबू रानी मिश्रा जीतीं,
अयोध्या दास प्रथम से सपा से मसव्विर अली जीते,
राजा बाजार वार्ड से कांग्रेस की शहनाज अबरार जीतीं ,
ओम नगर से कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह ,
गोलागंज से कांग्रेस के मो. हलीम जीते,
गुरूनानक से बीजेपी की रेखा भटनागर जीतीं,
आचार्य नरेन्द्र देव से सपा के राजकुमार सिंह जीते,
केसरीखेड़ा से सपा के देवेन्द्र सिंह यादव ,
भारदेंतु हरिश्चंद्र से बीजेपी की रूपाली जीतीं,
बालागंज से पुत्ती लाज जीते ,
शीतलादेवी से बीजेपी की साधना वर्मा जीतीं,
राजा बिजली पासी-1 बीजेपी की वीना जीतीं,
सरोजनीनगर-1 से बीजेपी के राम नरेश जीतें
रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ