रामपुर — सपा के कद्दावर नेता व रामपुर से सांसद आजम खान नई मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं. एक ओर जहां लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किए जाने की याचिका दाखिल हुई वहीं अब उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं.आजम पर जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप है.
बता दें कि रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप रामपुर सांसद आजम खान पर लगता रहा है. रामपुर के आलियागंज गांव के किसानों ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी जमीनों पर जबरन कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया गया है. आजम खान के अलावा यूनिवर्सिटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफीसर तथा रामपुर के पूर्व सीओ आले हसन खान को भी नामजद किया गया है.
किसानों ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करके जमीन को जबरन विश्वविद्यालय में शामिल कर दिया गया है. किसानों का आरोप है कि इन पर नाजायज दबाव बनाकर तथा जान से मारने की धमकी देकर जमीन का बैनामा यूनिवर्सिटी के पक्ष में कराया गया था. इतना ही नहीं इनको फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की धमकी भी दी गई थी.
गौरतलब है कि इससे पहले 26 किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष आजम खान और जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था और कार्रवाई की मांग की थी. डीएम ने किसानों की शिकायत की जांच कराई थी. इसके बाद अजीमनगर थाने में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. नदी की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि आजम खान और विवादों का चोली दामन का साथ है. आजम खान हमेशा विवादों में घिरते रहे हैं.वहीं जौहर यूनिवर्सिटी भी हमेशा आजम खान के कारण विवादों में रही है. आजम खान खुद जौहर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं.