बहराइच में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बहराइच– कोरोना वायरस से अब तक अछूते रहे भारत नेपाल सीमा से सटे जनपद बहराइच में आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया ।

पॉजिटिव लोगों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है । एक साथ आठ लोगों के कोरोना से ग्रस्त होने की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रसाशन देर रात तक बैठक कर वायरस अन्य लोगों में न फैले इसकी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है ।

जिले में एक साथ आठ लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात की समीक्षा की है । मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश सिंह ने बताया की बुधवार की देर शाम लखनऊ से आई रिपोर्ट में आठ लोगों के कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की जानकारी मिली है । इसमें एक युवक नेपाल का रहने वाला है । इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ।

आपको बता दें की बीते दिनों लाकडाउन की समीक्षा के दौरान कई जिलों के साथ ही जनपद बहराइच की स्थिति भी संतोषजनक नही पाई गई थी । जिसके बाद सरकार ने जिले में लाकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने के आदेश दिये थे ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

8 corona positive patientsbahraich
Comments (0)
Add Comment