ये हैं भाजपा के अच्छे दिनों का असर राहुल भी हो गए शिवभक्त – दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री

श्रावस्ती — प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार को विजय दिलाने के लिए भाजपा पुरे प्रदेश में जनसभा के माध्यम से लोगो को पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है । इसी कड़ी में आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्रावस्ती की भिनगा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय आर्य के समर्थन में…

 

जनसभा करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें मंदिर जाने से परहेज था वो आज शिवभक्त बन रहे है तो दूसरे भगवान की मूर्ति लगवा रहे है ।जिले की भिनगा नगर पालिका से भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय आर्य के समर्थन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कभी जो जूता पहनकर भगवान की उल्टी आरती करते थे वो आज गुजरात जाकर शिवभक्त बन गए है ।

वही जिन्होंने कभी परिंदा पर नही मार सकता और एक चाहे हजार कारसेवको पर गोली चलाने जैसी बांते कही थी वो आज भगवान की मूर्ति लगवा रहे है । ये अच्छे दिन ही तो है कि लोग लोग राष्ट्रवाद की ताकत को समझने के साथ ही जनता के रुख को देखकर बदल रहे है।ये लोग जो भाजपा पर आरोप लगाते है ये इनकी बेरोजगारी , हताशा व निराशा को साबित करता है।

उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा में पार्टी की आंधी व विधानसभा में तूफान चला था ,उसी तरह नगर पँचायत के चुनाव में भाजपा की सुनामी चल रही है ।उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की जिससे नगर पंचायतो में बेहतर तरीके से विकास के कार्य हो सकें।इस दौरान इकौना से विधायक रामफेरण पांडे व श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे ।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

 

Rahul has become a shivbhakt
Comments (0)
Add Comment