बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता पर खड़े हुए सवाल !

हाथरस–हाथरस लोकसभा प्रत्याशी और इगलास विधान सभा से विधायक राजवीर दिलेर की शैक्षिक योग्यता को लेकर जिले में सवाल खड़े हो रहे है। लोकसभा प्रत्याशी ने कबूला की में हाईस्कूल फ़ैल हूँ। 

हाथरस में बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी राजवीर दिलेर दो साल में ही हाईस्कूल फेल से इंटरमीडिएड की परीक्षा में पास हो गये। 2 वर्ष पूर्व दिलेर जब अलीगढ़ की इगलास विधानसभा से नामांकन किया तब अपनी शैक्षिक योग्यता 10 वी फेल बताई गई और भाजपा के टिकट पर जीत कर विधायक भी बने। लोकसभा हाथरस से नामांकन के दौरान उनकी शैक्षणिक योग्यता उनके द्वारा इंटरमिडीएड बताई गई है। जबकि इस साल का इंटर का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। वही इस वारे में जब हाथरस लोकसभा प्रत्याशी राजवीर दिलेर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका नामांकन उनके अधिवक्ता द्वारा भरा गया है। यह गलती से यह हुआ है। उन्होंने खुद कहा है कि वह हाईस्कूल फेल है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें देरी से टिकट फाइनल की गई थी,जिसमे जल्दबाजी के चलते ऐसा हो गया है।जिसके लिए वह क्षमा मांगते है। वही बसपा के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता दिनेश देशमुख का कहना है कि जब कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करते समय शपत्रपत्र देता है और उसके बाद उसमें असत्य चीजे निकलती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। जहाँ तक भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर की शौक्षिक योगयता की बात है तो उसमें उन्होंने दिए गए प्रमाण पत्र में असत्य बोला है उनके खिलाफ 420 की कार्यवाही होनी चाहिये।

( रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस ) 

Comments (0)
Add Comment