बच्चो को स्वेटर वितरण योजना को अफसरों ने इस तरह लगाया पलीता

फर्रुखाबाद– योगी सरकार की बच्चो को स्वेटर बांटने की योजना को शिक्षा विभाग के अफसरों ने पलीता लगा दिया है। ठेके पर मंगाकर बंटवाए गए स्वेटर में अफसरों ने अपनी तो जेब गरम रखने का पूरा ख्याल रखा ; लेकिन स्वेटर की गुडवत्ता को ताक पर रख दिया गया ।

इसका खुलासा तब हुआ जब बांटे गये वह स्वेटर फटने लगे । परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों को सर्दी से निजात दिलाने को प्रदेश सरकार ने स्वेटर बांटने का आदेश दिए थे यह स्वेटर प्रधानअध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति की देखरेख में खरीदकर बांटे जाने थे  विभागीय अधिकारियों विद्यालय प्रबंध समिति को नजरअंदाज कर दिया और कुछ सत्ताधारी नेताओं की सांठगांठ करके के पर अपनी मर्जी से स्वेटर मंगवा लिए । जिसे शिक्षको के  माध्यम से जबरन बच्चों को बतवाये जा रहे है ।

लाखों रुपए का गोलमाल कर परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों को जो स्वेटर वितरण किए गए वह किसी भी तरह से वैधानिक नहीं है। स्वेटर वितरण से खफा सांसद ने विभाग के खिलाफ जांच के लिए मुख्यमंत्री मंत्री व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है। जनपद में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर वितरण की बात पर सांसद ने कहा कि बीएसए द्वारा अपने किसी खासम-खास व्यक्ति से लगाकर जनपद में घटिया किस्म के स्वेटर वितरित कराए गये। जूनियर में तो वितरण ही नही हुआ। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,बेसिक शिक्षा मंत्री,जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने के लिए कहा गया है। 

सांसद स्वेटर वितरण को लेकर काफी खफा है। उन्होंने कहा कि जो इस स्वेटर वितरण की घोटाले में दोषी है उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। गलत करने वाले पर कार्रवाई होगी। शिक्षक किसी के दबाव में आकर गलत तरीके से स्वेटर वितरण ना करें। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Comments (0)
Add Comment