भड़काऊ खबर चलाने के आरोप में संपादक गिरफ्तार, प्रधानमंत्री करते है फॉलो

न्यूज डेस्क– पोस्टकार्ड न्यूज नामक समाचार पोर्टल के एक एडिटर को बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पोस्टकार्ड डॉट कॉम के महेश विक्रम हेगड़े ने वेबसाइट पर एक भड़काऊ खबर चलाई थी जिसमें लिखा था कि बेंगलुरु में एक जैन मुनि पर कुछ मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया है।

एडिटर ने घायल जैन मुनि की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि सिद्धारमैया सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। बता दें इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि खबर में जिस जैन मुनि का जिक्र उसने खबर में किया गया है असल में वह कनकपुरा में एक एक्सीडेंट में घायल हुए हैं।

ये लगे है चार्ज

हेगड़े के खिलाफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66ए, आईपीसी की धारा 153ए, 120 और 34 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है इन धाराओं का मतलब

आईपीसी की धारा 153ए के तहत धार्मिक समूहों के बीच नफरत भड़काने, धारा 295ए के तहत जानबूझकर किसी की भावनाएं आहत करने और धारा 120बी के तहत क्रिमिनल कॉस्पिरेसी का मामला दर्ज किया जाता है।

 नरेन्द्र मोदी करते है फॉलो

पोस्टकार्ड न्यूज एडिटर पर इससे पहले भी फेक न्यूज प्रकाशित करने के आरोप लग चुके हैं। खास बात यह है कि ट्विटर हेगड़े को खुद पीएम नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं।

अधिकारी इस घटना को फेक न्यूज के जरिए राज्य में चुनाव से पहले राज्य में साम्प्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। यहां 12 मई को मतदान होने हैं। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने इस गिरफ्तारी के बारे में ट्वीट किया। करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की।

Comments (0)
Add Comment