ईडी ने किया बड़ा खुलासा,ऐसे होता था काला धन सफेद?

नई दिल्ली —  नोटबंदी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जो छापेमारी की उससे शैल कंपनियों और बेनामी संपत्ति के गठजोड़ का खुलासा हुआ.इससे पता चला है कि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत काले धन को ठिकाने लगाने में ऐसी कंपनियों की भूमिका 48 प्रतिशत रही जबकि रियल एस्टेट की 35 और सोना-चांदी की भूमिका 7 प्रतिशत है.

 

वहीं काले धन से बनी अनेक संपत्तियों की जांच का काम अभी जारी है और साथ ही कई नेताओं व अन्य प्रभावशाली लोगों की जांच भी की जा रही है. ईडी अब तक करीब 1000 से अधिक शैल कंपनियों पर कार्रवाई कर चुका है. ईडी को करीब 1660 करोड़ की मनीलॉन्ड्रिंग का पता चला है.इस दौरान करीब नौ हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति अभी तक ईडी के द्वारा अटैच की जा चुकी है और जांच में जिस काले धन का खुलासा होगा उसे भी अटैच कर दिया जाएगा.

ईडी के कोलकाता के एक ऐसे सीए के बारे में पता चला है जो 800 से अधिक कंपनियों की बैलेंस शीट पर साइन करता था.इसके अलावा दिल्ली के सबसे पॉश लुटियन जोन इलाके समेत अनेक अहम जगहों पर संपत्तियों की जांच की जा रही है. नोटबंदी के बाद से अब तक फेमा और मनी लॉन्ड्रिंग के 3700 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके है.

Comments (0)
Add Comment