नई दिल्ली–प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले जांच एजेंसी के तीन अधिकारियों ने तिहाड़ जेल जाकर उनसे पूछताछ की थी।
बता दें कि चिदंबरम अबतक इसी मामले में सीबीआई की न्यायिक हिरासत में थे। सीबीआई भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी कर रही है। मंगलवार को ईडी की तरफ से महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कोर्ट परिसर में ही चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत मांगी, लेकिन चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने इस पर आपत्ति ली थी। बुधवार सुबह चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल परिसर पहुंचते देखे गए।