न्यूज़ डेस्क– अरुणाचल प्रदेश से लगी भारत और चीन की सीमा पर शनिवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजीकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप सुबह 4.4 बजे आया जिसका केंद्र भारतीय नगरों पासीघाट और तेजू से 240 किमी दूर स्थित है।
भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके बाद सुबह 8.31 बजे रिक्टर स्कैल पर लगभग 5 की तीव्रता के आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए। दूसरे भूकंप की गहराई जमीन से 6 किलोमीटर नीचे थी।
जानकारी के अनुसार अब तक इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दो देशों की सीमा पर आए इस भूकंप को लेकर जांच जारी है कि कहीं इससे किसी तरह का बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है।