एटा– एटा में उस समय हड़कंप मच गया जब पुराने मकान की रिपेयरिंग के दौरान एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई जिसके मलबे मे 3 लोग दब गए। जिसमे गृह स्वामी की मौके पर ही मौत हो गयी और परिवार के अन्य दो लोग घायल हो गए।
दो लोगो की हालत अभी भी गंभीर है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन् फानन में सभी घालयो को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और आवश्यक कार्यबाही शुरू कर दी है।
ये पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव विजौरी का है जहाँ 52 बर्षीय दिनेश चंद नामक व्यक्ति के यहाँ पुराने मकान पर मरम्मत का काम चल रहा था। तभी अचानक मकान की पक्की छत भरभरा कर गिर गयी। जिसमे गृह स्वामी दिनेश चंद सहित परिवार के दो अन्य लोग भी दव गए। मकान की छत गिरने की तेज धमाके की आवाज सुन कर परिवार में हड़कंप मचा गया और परिवार के अन्य लोग व ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़ लिए। मोके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से तीनो घायल लोगो को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक गृह स्वामी दिनेश चंद्र की मौत हो चुकी थी। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और आवश्यक कार्यबाही शुरू कर दी है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )