बहराइच – जिले के गिरजापुरी इलाके मेंएक दबंग दरोगा ने महज़ 700 रुपये के विवाद में दर्ज मामले में युवक को सरेआम बेरहमी से पीटा और पिटाई भी ऐसी की युवक का चेहरा ही बिगाड़ दिया गया. यही नहीं पति को बचाने आई पत्नी को भी दबंग दरोगा ने नहीं बख्शा.
भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पत्नी को भी पीटने का आरोप पीड़ित लगा रहे हैं.मामला थाना सुजौली इलाके के गिरिजपुरी चौकी की है.पीडित परिवार ने आज एसपी से मिलकर न्याय की गुहार की लगाईं है इस मामले पर एसपी ने सुजौली एसओ को जांच सौंपी है.
गिरिजपुरी इलाके का 35 वर्षीय सलमान आज अपनी पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक सभाराज से न्याय की गुहार लगाने पहुचा.चेहरे पर चोट के निशान और फैला खून इस पर बीती यातनाओं को खुद बयान कर रहा था.जानकारी के मुताबिक पीड़ित के चाचा ने तीन माह पहले गिरजापुरी चौकी में 700 रूपए उधारी लेने का मामला लिखवाया था कल जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ बाज़ार खरीदारी करने पहुचा तो वहां उसकी मुलाक़ात चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार और सिपाहि कमलेश नायक से हो गई.
आरोप है की चौकी इंचार्ज ने पीड़ित से थाने चलने की बात कही पीड़ित के अपने चाचा से बात करने के बात थाने आने की बात कहने पर दबंग चौकी इंचार्ज साहब ने बाज़ार में ही युवक को पीटना शुरू कर दिया.डंडे से इतनी पिटाई की गई की उसके चेहरे पर कई गंभीर चोटें आई.पति को बचाने बीच में आई पत्नी को भी दबंग दरोगा ने नही बख्शा आरोप है की बचाने आई पत्नी को भद्दी भद्दी गलियां देते हुए पीटा गया.
लोगों के मना करने के बावजूद युवक को तबतक पीटा गया जब तक वो बेहोश नहीं हो गया.अब पीड़ित पति पत्नी न्याय की आस में आला अधिकारीयों के चक्कर लगा रहे हैं पुलिस अधीक्षक सभाराज यादव ने बताया कि युवक के आरोप पर मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी .
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)