छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली खोया बरामद 

अम्बेडकर नगर — त्योहारों के नजदीक आते ही मिलावट खोरी का शिलशिला शुरू हो गया है.कानपुर से आने वाले नकली खोये की सप्लाई भी जोरों पर है तो वही खाद्य विभाग की धड़पकड़ भी जारी है.

शुक्रवार को इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान अकबरपुर बस अड्डे से 7 बोरी नकली खोया पकड़ा गया.वहीं पुलिस ने पकड़े गए खोये को सीज कर आगे की कार्यवाही भी शुरू कर दी है.

दरअसल दीपावली के नजदीक आते ही नकली खोये की सप्लाई भी तेज हो गयी है  और इसी नकली खोये की मिलावट से दुकानदार आपके त्यौहार को मीठा बनाते है.अगर आप इस त्यौहार में बाजार से कुछ खरीद रहे है तो फिर शुद्धता के नाम पर मीठा जहर खरीद रहे है जो आप और आपके परिवार को कभी भी अस्पताल तक पहुंचा सकता है.

इसका खुलासा तब हुआ जब आज सुबह अकबरपुर बस अड्डे पर जब खाद्य विभाग की टीम ने एक बस पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान बस से 7 बोरी खोया बरामद हुआ जो चार कुंतल के करीब बताया जा रहा है. खोये का वारिस न मिलने की वजह से खोये को कब्जे में लेकर सीज कर जाँच शुरू कर दी गयी है ,जाँच के बाद जब्त किए गए खोये को नष्ट कर दिया जायेगा.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी )

 

Comments (0)
Add Comment