जालौन –यूपी के जालौन में बेहद दु:खद और दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां मूसलाधार बारिश के कारण एक मकान की कच्ची दीवार गिर जाने से चपेट आए मासूम भाई बहन उसमें दब गये।
जब तक परिजनों ने मलबा हटाया तब दोनों मासूमों की मौत हो चुकी थी। दो मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही कालपी एसडीएम और तहसीलदार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी साथ ही आर्थिक सहायता देने की बात कही।
बता दें कि घटना चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम अटरा कला की है। जहां जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश कच्चे मकानों पर कहर बनकर टूट रही है और इसी का कहर कालपी तहसील के ग्राम अटरा कला में देखने को मिला। यहां के रहने वाले मानसिंह के कच्चे मकान की दीवार पानी के कारण ढह गई। दीवार ढहने से वहाँ पर खड़े मानसिंह का 2 साल पुत्र युवराज और उसकी तीन साल की पुत्री श्रष्टि चपेट में आ गई। जिस कारण दोनों मासूम भाई बहन मलबे में दब गये। इस घटना को देखा घर के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और वह मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होने दीवार का मलबा निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने मलबा निकाला तब तक दोनों भाई बहन की मौत हो गयी थी। दोनों के शव देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया है,वहीं मासूमों को शवों को देख वहां मौजूत हर एक व्यक्ति के आंखों में आंसू आ गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सुनील शुक्ला और तहसीलदार शालिगराम के साथ चुर्खी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होने घटना स्थल का मुआयना किया। एसडीएम ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों से मिले और उन्हे सांत्वना दी साथ ही आर्थिक सहायता देने की बार कही। बाद में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर दोनो मासूमो के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)