नोडल अधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

एटा– उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के सख्त रवैये के चलते अधिकारियो में इसका असर देखने को मिल रहा है। जिससे चलते अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में लगातार निरीक्षण कर रहे है। उसी क्रम में आज जनपद के नोडल अधिकारी रविंद्र नायक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। 

नोडल अधिकारी के औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में भारी गन्दगी और अनियमितताओं को लेकर सीएमओ और सी एम एस को फटकार भी लगायी है और जल्द ही व्यवस्थाओ को चुस्त दुरस्त करने के निर्देश दिए है। उसके बाद एटा ब्लॉक का निरीक्षण भी किया जहाँ तमाम कमियां मिली है। जिनकी रिपोर्ट शासन को देने की बात कही है। 

ये पूरा मामला जनपद एटा के जिला अस्पताल का है, जहाँ उत्तर प्रदेश शासन के आयुक्त और निदेशक उद्योग विभाग और जनपद एटा के नोडल अधिकारी रवींद्र नायक ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। जनपद के नोडल अधिकारी रविंद्र नायक के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। और आनन् फानन में अस्पताल की व्यवस्थाओ को ठीक करने की कोशिस की गयी। लेकिन नोडल अधिकारी ने एमरजेंसी , एक्सरे , ओपीडी सहित जिला अस्पताल की सभी विभागों को निरीक्षण किया। जिसमे उन्हें सभी जगह गन्दगी मिली। जिससे उन्होंने जिला अस्पताल के अधिकारियो और कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगायी है। और उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाओ को जल्द ही ठीक किया जाय। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आये। और मरीज आसानी से अपना इलाज करा सके। 

वही जब हमने जनपद के नोडल अधिकारी से निरीक्षण के बारे में पूछा तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताते हुए कहाँ कि हमने जिला अस्पताल और ब्लॉक का निरीक्षण किया है। जिसमे जो समस्याएं हे उन्हें हम जिलाधिकारी को बता देंगे और अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देंगे। 

(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment