दो समुदायों के बीच चले धारदार हथियार, एक की मौत

हापुड़ — उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में दो समुदायों के कुछ लोगो मे मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया । विवाद में हुई कहासुनी मारपीट में बदल गयी इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मामला दो समुदायों के होने के चलते मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पहुँच गये।

तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बक को तैनात किया गया है। दरअसल पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर में दो समुदायों के लोगों में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया जिसमें मामूली बात के बाद एक दूसरे के साथ मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि मौहल्‍ले में मामूली कहासुनी ने बडा रूप ले लिया और एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

वहीं  मामला दो समुदाय से जुडा होने के चलते पुलिस- प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए।  फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तनाव की स्थिति की आशंका के चलते क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

 

 

 

Comments (0)
Add Comment