फर्रूखाबाद–फर्रुखाबाद में डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। जब सास ने बहू की मौत का विरोध किया तो उसे ईट मारकर घायल किया गया। पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।
प्रसूता वीसू थाना शमसाबाद के ग्राम ख्वाजा अहमदपुर कटिया निवासी गोरेलाल की 25 वर्षीय पत्नी थी गोरेलाल बीती रात प्रसूता पत्नी को डिलीवरी के लिए लोहिया अस्पताल ले गया। वहां कर्मचारियों ने यह कहकर महिला को भर्ती करने से मना कर दिया कि अस्पताल में बड़े डॉक्टर नहीं है। महिला को अस्पताल के निकट तिवारी मल्टी स्पेशलिटी सेंटर में ले जाओ। गोरेलाल ने अपनी मां चतुरा देवी के सहयोग से मध्य रात के समय पत्नी को तिवारी मल्टी स्पेशलिटी सेंटर में भर्ती कराया। डॉ मोहन ने ने मां-बेटे को बताया कि हम सामान रूप से डिलीवरी करवा देंगे। थोड़ी देर बाद प्रसूता की हालत खराब होने पर डॉक्टर मोहन ने प्रसूता को 2 इंजेक्शन लगाए लगाए। इंजेक्शन लगने के थोड़ी देर बाद प्रसूता के हाथ पैर ठंडे पड़ गए। सास चतुरा देवी ने बहु के मर जाने का विरोध किया तो उसे मारकर घायल कर दिया गया। सुबह 6 बजे कोतवाली के दरोगा श्याम बहादुर फोर्स लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस घायल चतुरा देवी उसके बेटे गोरेलाल एवं एक अस्पताल कर्मचारी को कोतवाली ले गई।
गोरेलाल ने आरोप लगाया कि डॉक्टर नर्स के द्वारा लापरवाही से इंजेक्शन लगाए जाने के कारण मेरी पत्नी मासूम बच्चे की मौत हो गई। जब मेरी मां ने डॉक्टर से पुत्र वधू के बारे में जानकारी की तो डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने गाली-गलौज कर मां के साथ मारपीट कर दी। जिससे मां के चेहरे पर चोटें आई हैं।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)