गर्लफ्रेंड से बदसलूकी के कारण वाराणसी मॉल में हुई थी फायरिंग

वाराणसी– शहर के छावनी इलाके के जेएचवी मॉल में बीते बुधवार को हुई फायरिंग ने शहर में सनसनी मचा दी है। यहां नशे में धुत युवकों ने मॉल में स्थित शो रुम में ताबड़तोड़ कई राउड गोलियां चलाई थी। घटना में गोपी कन्नौजिया (25) और सुनील (42) की मौत हो गई।

फायरिंग में चंदन शर्मा (31) और विशाल सिंह (26) घायल हुए हैं। मामले में काशी विद्यापीठ के चंदौली जिले के समुदपुर निवासी छात्र आलोक उपाध्याय और दो अज्ञात पर कैंट थाने में प्यूमा कंपनी के मैनेजर हर्षित तिवारी की तहरीर पर हत्या, हत्या का प्रयास और एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक वारदात की वजह आलोक की प्रेमिका से प्यूमा शोरूम के कर्मचारी प्रशांत अग्रहरि द्वारा बदसलूकी और इसके कारण उसके नौकरी छोड़ने के साथ ही कपड़ा खरीदने में मनमाफिक छूट न देना बताई जा रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित 12 टीमें लगाई गई हैं। जिसमें हमलावरों का अभी तक कोई पता नही चला है।

Comments (0)
Add Comment