उन्नाव– जिले में युवती पर एसिड अटैक के मामले में आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल ही गई। यहां पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया क्योंकि युवती पर एसिड फेकने वाला कोई और नही बल्कि उसकी अपनी ही बहन निकली अपने पति से बहन के अवैध संबंधों से तंग आकर महिला ने अपनी बर्बाद हो रही जिंदगी को बचाने के लिए बहन पर एसिड अटैक किया।
जो अभी अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही है। वही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रही युवती पर एसिड अटैक के मामले में आज पुलिस के हाथ आरोपी तक जा पहुचे और आरोपी कोई और नही युवती की अपनी बड़ी बहन निकली दरअसल अचलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली संजू यादव घर के बाहर सो रही थी कि तभी किसी ने संजू पर एसिड फेंक दिया फिर क्या था।
बुरी तरह झुलसी संजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया वही संजू के बगल में सो रही बड़ी बहन अंजू ने किन्ही अज्ञात युवको द्वारा तेज़ाब फेंके जाने की कहानी पुलिस को बताई फिर क्या था मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो घटना की परतें खुलती चली गयी और पुलिस के हाथ आरोपी बहन तक जा पहुंचे।
वही पुलिस की गिरफ्त में पहुंची आरोपी बहन ने अपनी छोटी बहन पर तेज़ाब फेंकने की बात कबूल ली। आरोपी बहन अंजू की माने तो छोटी बहन संजू और उसके पति के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर कई बार उसने विरोध भी किया लेकिन वो दोनो नही मान रहे थे, यही नही 24 अप्रैल को तय हुई संजू की शादी का भी उसका पति विरोध कर रहा था।
जिसको लेकर अपनी बसी हुई जिंदगी उजड़ते देख अंजू ने अपनी बहन का चेहरा बिगाड़ने की ठान ली और घर के बाहर सो रही अपनी बहन पर तेजाब फेककर घायल कर दिया। वही आरोपी बहन को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करने वाली पुलिस ने उस तेज़ाब की दुकान पर भी कार्रवाई की है जहां से महिला ने तेज़ाब खरीदा था, और रानी लक्ष्मी बाई सहायता योजना के तहत पीड़ित युवती को 5 लाख की सहायता राशि देने की भी बात कही।