एशिया के ब्रैडमैन कहे जाने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर को अचानक ही लंदन के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जहीर अब्बास को पैडिंगटन के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अचानक लंदन पहुंचने के बाद अब्बास को किडनी में दर्द की शिकायत हुई उसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया था।
लंदन में भर्ती हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी:
क्रिकेट के उस दौर में कलात्मक बल्लेबाजों में से एक अब्बास है। जिनको दुबई से लंदन की यात्रा के दौरान कोविड-19 की चपेट में आ गए। वहीं उन्होंने अचानक से किडनी में दर्द की शिकायत की थी और जब लंदन पहुंचे तो उन्हें निमोनिया हो गया।
शानदार रहा है क्रिकेट करियर:
जहीर अब्बास को ऐसे ही नहीं लोग उन्हें एशिया के ब्रैडमैन कहते हैं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 459 मैचों में 34843 रन बनाए हैं। जिसमें 108 शतक और 158 अर्धशतक शामिल हैं। वही अब्बास ने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपनी पीढ़ी के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अब्बास ने 72 टेस्ट मैचों में 5062 रन और 62 वनडे में 2572 रन बनाए। फिर अब्बास ने संन्यास लेने के बाद एक टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों में आईसीसी मैच रेफरी की भूमिका भी निभाई। वहीं जहीर अब्बास को जैक कैलिस और लिसा स्टालेकर के साथ 2020 में आईसीसी (ICC) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
फैंस दिग्गज खिलाड़ी के ठीक होने की कर रहे दुआ:
वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, ‘ वह अभी डायलिसिस पर हैं और चिकित्सकों ने उन्हें लोगों से नहीं मिलने की सलाह दी है। उसके बाद से ही उनके फैंस अब्बास के जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।
https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1286510653696442370?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1286510653696442370%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsexpress.com%2Fthe-condition-of-this-veteran-cricketer-called-bradman-of-asia-became-critical-admitted-in-icu%2F
भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)