योगी ने किया दुधवा बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन

लखीमपुर–यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां के दुधवा में तीन दिन के अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। दुधवा के टाइगर हैवेन में आयोजित बर्ड फेस्टिवल में देश और विदेश के तमाम फोटोग्राफर, पक्षी विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां दोपहर लगभग 12:00 बजे पहुंच गए थे और उसके बाद दुधवा के मुख्य गेट का लोकार्पण किया।फेस्टिबल में देश के अलावा विदेशों के कई नामी फोटोग्राफर आ रहे हैं। वे दुधवा में मौजूद 450 से अधिक पक्षियों की प्रजाति को अपने कैमरों में कैद करेंगे।  बर्ड फेस्टिवल इससे पहले दो बार आगरा में आयोजित किया गया था।  प्रदेश का इकलौता दुधवा टाइगर रिजर्व हरी भरी वन सम्पदा के अलावा अपने घने जंगल में विभन्न दुर्लभ वन्यजीवों के लिये जाना जाता है।  दुधवा एक सींग वाले गैंडों व वनराज की दहाड़ों के अलावा बांके ताल व किशनपुर सेंचुरी के झादीताल के लिए प्रसिद्ध है।

Comments (0)
Add Comment