न्यूज डेस्क — विमान पर चढ़ने के लिए बोर्डिंग पास दिए जाने से मना करने के बाद नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने हवाई अड्डे पर हंगामा किया।दरअसल, व्यक्ति के पास किसी और एयरलाइन की टिकट थी। वहीं इस मामले में बीच बचाव करने आए सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी पर भी उसने कथित तौर पर हमला कर दिया।
हवाईअड्डे के अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति एयर इंडिया के एक अधिकारी के साथ बहस कर रहा था क्योंकि अधिकारी ने उसे किसी और एयर लाइन का टिकट होने की वजह से बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि यात्री नशे में था इसलिए हवाई अड्डे के पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी तक व्यक्ति के खिलाफ मामला को दर्ज नहीं किया है।