नशे में धुत महिला की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,मौके पर ही मौत

लखनऊ — आशियाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार देर रात लगभग 1ः30 बजे नशे में धुत कार में सवार दो महिला तेज रफ्तार में अपने घर को वापस लौटते समय कार अनियंत्रित हो पेड़ से जा टक्राई और बुरी तरह से कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं पत्यक्षदर्शीयों ने कार का सीसा तोड़ घायल महिलाओं को बाहर निकाल 108 एम्बुलेंस व कन्ट्रोल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल महिलाओं को नजदीकी अस्पताल ले गई जहां चिक्त्सिकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दुसरी महिला की हालत गंभीर देख उसे ट्राम रिफर कर दिया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतक महिला की कृष्णानगर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। 

शारदा नगर योजना के रूचि खण्ड़ प्रथम के मकान संख्या 2/80 में रहने वाली सफलता पाठक(36)  पत्नी स्व दीपक पाठक अपने बेटे हर्षित पाठक के साथ रहती है और पेशे से कास्मेटिक की होलसेल व्यपारी है। इसी मकान में दीपिका निशाद(28) उर्फ डाली पुत्री लल्लू निशाद अकेले रहकर सफलता के साथ ही काम करती थी।

मंगलवार देर रात सफलता की स्वीफ्ट डिजायर यूपी 32 एचटी 7707 से अपने रूचि खण्ड़ आवास लौट रही थी। कि उस दौरान किला चैराहा स्थित स्मृती प्लाजा के पास तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित हो सड़क के किनारे बने सइकिल ट्रैक को तोड़ते हुए पेड से जा टकराई जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठी दोनों महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई जिन्हे राहगीरों ने कार का सीसा तोड़ महिलाओं को बाहर निकाल 108 व पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुची एम्बुलेंस दोनों घायल महिलाओं को नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल ले गई। जहां चिक्त्सिकों ने दीपिका उर्फ ड़ाली को मृत घोषित कर शव को मर्चरी में रखवा दिया और सफलता की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार कर ट्रामा के लिए रेफर कर दिया। जहां सफलता की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बुधवार सुबह स्थानीय पुलिस कृष्णानगर ने मृत दीपिका के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। 

नशे में घुत थी दोनों महिलाएं 

आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई कार हादसा के बाद उस कार से महिला का पर्स जिसमें सत्तर हजार रूपये व दो मोबाइल फोन व दो बोतल शराब की एक बोतल खाली एक बियर की बोतल ,खाली गिलास  सिगरेट के पैकेट समेत कई अपत्तीजनक सामान बरामद हुए है। जो स्थिति यह बयां कर रही है कि हादशे के पूर्व कार के अंदर ही शराब का दौर चला जिसके बाद महिलाएं देर रात नशे में धुत होकर कार चला रही थी। वहीं थाना प्रभारी आशियाना रितेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि कार से मिले बैग व रूपये सफलता की बहन सुमन को दे दिया गया है। घटित हुए इस हादशे में अभी किसी प्रकार का आरोप सामने नही आया है एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है अगर किसी प्रकार का आरोप की तहरीर आती है तो कार्यवाही की जाएगी।  

 

Comments (0)
Add Comment