दवा की आड़ में धड़ल्ले से चल रही थी शराब तस्करी, दबोचे गए 3 तश्कर

बलिया–बलिया पुलिस को तब बड़ी कामयाबी मिली जब दो कंटेनरों में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाते समय पकड़ी गई। लगभग 38  लाख की कीमत वाली शराब को दवाइयों की आड़ में छुपाया गया था। पुलिस ने तीन तश्करों को भी गिरफ्तार किया है। 

बिहार में शराब पर पाबंदी के बाद शराब के तश्कर नए नए तरीके अपना रहे है। बलिया पुलिस की स्वात टीम और सर्विलांस टीम ने मुखबीर की सुचना पर नहीं थाना के गोलंबर पर वाहन चेकिंग शरू की। चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों में अंग्रेजी शराब की 290 पेटिया बरामद की ; जिनकी कीमत 38 लाख रूपये है। पुलिस अधीक्षक बलिया ने बताया की हरियाणा से बिहार जा रही शराब की इस बड़ी खेप को छुपाने के लिए तश्करों ने कंटेनरों में शराब की पेटियों को छुपाने के लिए दवाइयों की खेप रही थी। हालांकि बलिया पुलिस ने अवैध शराब के नेटवर्क के खिलाफ चलाये जा रहे अपने अभियान के तहत तीनों तश्करों को भी गिरफ्तार करलिया है। 

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया )

Comments (0)
Add Comment