बहराइच — पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में गंदगी को देखकर डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुये अव्यवस्थाओं को देख नाराज काफी नाराज हुई। डीआरएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल इन व्यवस्थाओं को सुधारा जाए अन्यथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीआरएम के औचक निरीक्षण और नाराजगी को देख रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा । मोनिका अग्निहोत्री बहराइच रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेल बस से नानपारा के लिए रवाना हो गई । वो मीटर गेज लाइनों के दर्जनों रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण करेंगी ।
निरीक्षण के बाद डीआरएम मोनिका ने बताया की आज सभी स्टेशनों के निरीक्षण किया जा रहा है जिसमे यात्रियों की सुविधाओं से सम्बंधित और साफ सफाई से संबंधित सभी चीजों को बारीकी से देखा जा रहा है । इस दौरान कुछ खामियां भी मिली हैं जिन्हें दुरुस्त करने के लिए सभी को निर्देश जारी किया गया है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)