सर्दियों में आपने बहुत से लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अल्कोहल का सेवन करने से ठंड नहीं लगती हैं ।अगर ‘रम’ का सेवन कम मात्रा में किया जाए तो यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको कम मात्रा में लेने से आप सर्दी से बचे रहेंगे ।तो आइये आपको बताते हैं ठंड में रम पीने के फायदे और कितनी मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए…
‘रम’ का सेवन करने के फायदे:
• रम पीने से मांसपेशियों में दर्द कम होती है ।
• सर्दी-खांसी से बचाती है ।
• जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है ।
• रम की तासीर गर्म होती है ।
• सांस से जुड़ी बीमारियां दूर होती है ।
• यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है ।
• यह सर्दियों में आपके शरीर को गर्म रखती हैं।
• सीमित मात्रा में करना चाहिए सेवन
• रम पीने से अच्छी नींद आती है।
• रम के सेवन से हार्ट अटैक से लेकर कैंसर तक की बीमारियां कम होंगी ।
इन चीजों से मिलकर बनता है ‘रम’:
जानकारी के मुताबिक, गन्ना के रस से रम बनाया जाता है. इसको कैरीबियाई एल्कॉहल भी कहते है। रम एक ग्लूटेन-फ्री एल्कोहल है। रम का स्वाद एक बारगी आपको थोड़ा फायर्ड यानि ज्वलनशील जैसा लगता है। मध्य अमेरिका और मेक्सिको समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी इसका उत्पादन किया जाता है।
विशेषज्ञों ने बताया ‘रम’ शराब नहीं:
विशेषज्ञों ने बताया कि ‘रम’ सिर्फ शराब नहीं है. यह सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है और कुछ बीमारियों में दवा की तरह काम करता है। एक्सपर्ट कहते है कि एक सही मात्रा में रम पीने के फायदे होते हैं।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)