ऐसे कार पार्क करने वालों की खींचिए तस्वीर और पाईये इनाम !

नई दिल्ली– परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि लोग गलत तरीके से पार्क की गईं गाड़ियों की फोटो लेकर प्रशासन को भेजें। ऐसा करने पर 500 रुपये के जुर्माने में से 10 प्रतिशत फोटो भेजने वाले को दिया जाएगा। 

 

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय के सामने पार्किंग न होने से कई राजदूत और अन्य ‘बड़े लोग’ अपनी गाड़ी सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। इससे संसद जाने का रास्ता ब्लॉक हो जाता है। उन्हें इस बात पर काफी शर्म आती है। उन्होंने कहा कि वे मोटर वीइकल ऐक्ट में संशोधन कर के यह प्रावधान जोड़ेंगे कि यदि कोई गाड़ी गलत तरीके से सड़क पर खड़ी हो, तो उसकी फोटो लेकर प्रशासन या पुलिस से शिकायत करे। इससे गलत तरीके गाड़ी खड़ी करने वाले पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसका 10 प्रतिशत शिकायत करने वाले को दिया जाएगा। 

परिवहन मंत्री मे यह भी कहा कि बड़े संस्थानों के पास पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए। गडकरी ने नई 2016 में मंत्रालय की पार्किंग की नींव रखते समय यह बात कही थी पार्किंग न होने की वजह से मंत्रालय आने वाले बड़े लोगों को भी अपनी गाड़ी सड़क पर ही पार्क करनी पड़ती थी। इससे उन्हें काफी शर्मिंदगी होती थी। 

 

Comments (0)
Add Comment